देश के सात राज्यों में हुए उपचुनाव में इंडी गठबंधन के शानदार जीत पर जश्न

WhatsApp Channel Join Now
देश के सात राज्यों में हुए उपचुनाव में इंडी गठबंधन के शानदार जीत पर जश्न


—कार्यकर्ताओं ने ढोल - नगाड़े बजाकर आतिशबाजी की

वाराणसी, 14 जुलाई (हि.स.)। देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में 10 सीटों पर इंडी गठबंधन की शानदार जीत से कार्यकर्ता बेहद उत्साहित है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने रविवार को जमकर जीत का जश्न मनाया। मैदागिन चौराहे पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े बजाकर, आतिशबाजी के बीच मिष्ठान वितरित कर हर्ष जताया।

पार्टी के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे व ज़िलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ने संयुक्त रूप से कहा कि सात राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजों ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा द्वारा बुना गया ‘भय और भ्रम’ का जाल टूट चुका है। किसान, नौजवान, मज़दूर, व्यापारी और नौकरीपेशा समेत हर वर्ग तानाशाही का समूल नाश कर न्याय का राज स्थापित करना चाहता है। अपने जीवन की बेहतरी और संविधान की रक्षा के लिए जनता अब पूरी तरह से इंडिया गठबंधन के साथ खड़ी है। आमजन ने स्पष्ट तौर से संदेश दिया है कि यह देश हिंसा नफ़रत नहीं चाहता, यह मोहब्बत अमन और प्रगति चाहता है। अब मणिपुर के घावों पर मरहम लगाना होगा, बेरोज़गारी और महंगाई से छुटकारा दिलाना होगा, नीट पर चर्चा करनी होगी।

कार्यक्रम में सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, फसाहत हुसैन, बाबू,गुलशन अली, ओमप्रकाश ओझा, जितेन्द्र सेठ, गिरीश पांडेय, मनीष मोरोलिया, अफ़रोज़ अंसारी, राजेश त्रिपाठी आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story