मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की खुशी में जश्न, जल्द धरातल पर उतारेंगे भाजपा का संकल्प
मीरजापुर, 07 जून (हि.स.)। बरौंधा कचार स्थित भाजपा कार्यालय पर तीसरी बार बनने जा रही मोदी सरकार के जश्न में कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को हर्षोल्लास पूर्वक एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर उत्सव मनाया।
भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी मोदी के नेतृत्व में लोकसभा का चुनाव लड़ा और जनता के आशीर्वाद से अब नरेन्द्र मोदी तीसरी बार देश की कमान संभालेंगे। 2047 तक भारत को राष्ट्र बनाने के संकल्प के साथ प्रधानमंत्री जनता के सभी सपनों को साकार करेंगे। भाजपा के संकल्प को भी जल्द धरातल पर उतारेंगे।
इस अवसर पर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, जिला महामंत्री दिनेश वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दुबे आदि थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ गिरजा शंकर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।