महाराष्ट्र विधानसभा एवं यूपी विधानसभा उप चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर काशी में जश्न

WhatsApp Channel Join Now
महाराष्ट्र विधानसभा एवं यूपी विधानसभा उप चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर काशी में जश्न


—ढ़ोल नगाड़े के थाप पर थिरके भाजपा कार्यकर्ता, जमकर आतिशबाजी

वाराणसी,23 नवम्बर (हि.स.)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव एवं उत्तर प्रदेश विधानसभा उप चुनाव में मिली प्रचंड जीत पर शनिवार शाम भाजपा के कार्यकर्ताओं ने यहां जमकर जश्न मनाया।

सिगरा स्थित गुलाब बाग पार्टी कार्यालय के नीचे जुटे कार्यकर्ताओं ने ढ़ोल नगाड़े की थाप पर जमकर थिरकने के साथ आतिशबाजी की। इसके बाद एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 09 सीटों पर सम्पन्न हुए विधानसभा उपचुनाव में पार्टी को सात सीटों पर जीत हासिल हुई है। इन सात सीटों में फूलपुर एवं मझवां सीटें काशी क्षेत्र के अन्तर्गत आती है। दोनों विधान सभा क्षेत्रों के मतदाताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनकल्याणकारी योजनाओं एवं सुशासन पर मोहर लगाकर भाजपा को भारी मतों से जिताया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में महायुति को एतिहासिक विजय हासिल हुई है। इसका पूरा श्रेय राज्य सरकार द्वारा केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाना है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मुस्लिम तुष्टिकरण को नकारते हुए महाराष्ट्र की जनता ने विकास करने वाली सरकार को जिताया। इस अवसर पर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में जिस तरह से इंडी गठबंधन ने खटाखट के नाम पर देश की जनता को ठगा था। उसको जनता अच्छी तरह से समझ गयी है। महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव एवं उत्तर प्रदेश के उप चुनाव में पार्टी को 9 में से 7 सीटों पर जीत हासिल हुई है । और दो सीटों पर भाजपा के मत बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि ये जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों पर जनता की आस्था एवं विश्वास का परिणाम है।

महापौर अशोक तिवारी ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत एवं उत्तर प्रदेश में सम्पन्न हुए विधानसभा उप चुनाव में पार्टी की जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए जा रहे कार्यों पर जनता के विश्वास की मुहर है। जश्न मनाने में जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, राकेश शर्मा, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सह प्रभारी संतोष सोलापुरकर, नवीन कपूर, संजय सोनकर, मधुकर चित्रांश, इ. अशोक यादव ,अभिषेक मिश्रा,एडवोकेट अशोक कुमार आदि भी शामिल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story