मां भारती के वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनी,युवाओं ने किया स्मरण
वाराणसी,23 जुलाई (हि.स.)। धर्म नगरी काशी में मंगलवार को अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 120वीं जयंती युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ मनाई। लहुराबीर व्यवसायी समिति (रजि0) के बैनर तले जुटे व्यापारियों ने मां भारती के वीर सपूत को नमन किया।
लहुराबीर चौराहा स्थित आजाद पार्क में युवा व्यापारियों ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके बलिदान को स्मरण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। युवाओं ने कहा कि आजाद का बलिदान देश के युवाओं के मन में सदैव ही देशभक्ति की भावना का संचार करता रहेगा। जयंती मनाने में संस्था के अध्यक्ष रजनीश कनौजिया, महामंत्री दिनेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजय चौबे, अमित पाण्डेय, मनीष माहेश्वरी, सिंधु व चेतन बेरी सहित क्षेत्रीय युवा शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।