आचार्य नरेंद्र देव ने आजीवन गरीबी और अशिक्षा के विरुद्ध संघर्ष किया : अखिलेश यादव
लखनऊ, 31 अक्टूबर (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को समाजवादी नेता एवं विचारक आचार्य नरेन्द्र देव की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। उन्होंने आचार्य नरेन्द्र देव के चित्र पर माल्यापर्ण कर नमन किया। आचार्य ने आजीवन गरीबी और अशिक्षा के विरुद्ध संघर्ष किया है।
अखिलेश यादव ने आचार्य नारेंद्र देव जयंती के अवसर पर कहा कि आचार्य जी ने देश की एकता और अखण्डता के लिए काम किया था। उनके बताए रास्ते पर चलकर ही देश खुशहाली की ओर बढ़ सकेगा। भारत के स्वतंत्रता आंदोलन और शैक्षिक सुधार में आचार्य नरेन्द्र देव का बड़ा योगदान रहा है।
उन्होंने समाजवादी आंदोलन से किसानों, मजदूरों और नौजवानों को जोड़ा था। उन्होंने आजीवन गरीबी और अशिक्षा के विरुद्ध संघर्ष किया। इस अवसर पर मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी के साथ अन्य सपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/दीपक/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।