सीडीओ ने तारा ग्राम के बुन्देलखण्ड कार्यालय का भ्रमण कर विकास कार्यों को परखा
- तारा निर्माण केंद्र में ड्राई एस से बन रही ईट, इंटर लॉकिंग एवं सीमेंट की चद्दर को देख प्रशंसा की
झांसी,11 मार्च (हि.स.)। मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने ओरछा रोड स्थित तारा-ग्राम (डेवलपमेंट अल्टरनेटिव) के बुंदेलखंड कार्यालय का भ्रमण किया गया। जहां उन्होंने तारा ग्राम में चल रहे विभिन्न उपयोगी कार्यों का निरीक्षण किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने भ्रमण के दौरान तारा निर्माण केंद्र में ड्राई एस से बन रही ईट, इंटर लोकिंग एवं छत के लिए बन रही सीमेंट की चादर को देखा और बुंदेलखंड में इसे उपयोगी बताते हुए इसके प्रचार-प्रसार का सुझाव दिया। उन्होंने इस कार्य के लिए एनआरएलएम समूहों को प्रेरित किए जाने के निर्देश दिए और एक्सपोजर विजिट कराए जाने का सुझाव दिया।
उन्होंने मौके पर अनुपयोगी कपड़ो को रीसाइकल करते हुए हैंडमेड पेपर की प्रशंसा की। उन्होंने सामुदायिक रेडियो बुंदेलखंड 90.4 के संचालन को करीब से देखा और इसे बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए बेहद उपयोगी बताया। उन्होंने रेडियो बुंदेलखंड 90.4 के माध्यम से खेती किसानी कर रहे किसानों को वैज्ञानिक एवं तकनीकी के साथ ही साथ बेहतर किस्म के बीजों की जानकारी उनकी बुआई तथा कीटनाशक से बचाव की जानकारी दिए जाने पर प्रशंसा की और इसे और बेहतर बनाए जाने का सुझाव दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।