मुख्य विकास अधिकारी उद्योगों को सौंपी 25 और तालाबों के जीर्णाेद्धार की जिम्मेदारी

WhatsApp Channel Join Now
मुख्य विकास अधिकारी उद्योगों को सौंपी 25 और तालाबों के जीर्णाेद्धार की जिम्मेदारी


मुरादाबाद, 06 मार्च (हि.स.)। मुरादाबाद के मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव ने गुरुवार को जिले के उद्योगों को 25 और तालाबों के जीर्णाेद्धार की जिम्मेदारी दी है।

भूजल दोहन की तुलना में प्रशासन ने भूजल रिचार्ज करना अनिवार्य कर दिया है। सीडीओ ने भूगर्भ जल का उपयोग करने वाले उद्योगों को भूगर्भ जल अधिनियम 2019 के तहत भूजल दोहन की तुलना में रिचार्ज करना अनिवार्य किया गया है। जिले में जिन उद्योगों को भूजल उपयोग के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी किया गया है। उनको एनओसी की शर्तों का पालन करना भी जरूरी है। इसमें भूजल रिचार्ज के लिए रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम एवं तालाबों का निर्माण एवं जीर्णाेद्धार करना शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story