सीडीओ ने क्षेत्रीय आयुर्वेद अधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण

WhatsApp Channel Join Now
सीडीओ ने क्षेत्रीय आयुर्वेद अधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण


मीरजापुर, 07 नवम्बर (हि.स.)। मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्टर सभागार में आयुष समिति की बैठक हुई।

मुख्य विकास अधिकारी ने क्षेत्रीय आयुर्वेद अधिकारी मवैया डा. नुपुर सोलंकी से आयुष चिकित्सालय के लिए जमीन के बारे में जानकारी ली, लेकिन कोई संतोषजनक उत्तर न मिलने पर स्पष्टीकरण मांगा। साथ ही क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी श्रीकान्त रजक से जितने भी आयुर्वेद व यूनानी चिकित्सालय हैं, उनकी सूची मांगी। वहीं क्षेत्रीय अधिकारी से सरकारी भवनों में चल रहे ऐसे आयुष चिकित्सालय की सूची मांगी, जिनकी मरम्मत के लायक हैं।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी क्षेत्रीय आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे ड्यूटी स्थल पर समय से पहुंचना सुनिश्चित करें। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान यदि कोई चिकित्सक अनुपस्थित पाया गया तो संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी ने यूनानी अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन चिकित्सालय के जमीन नहीं है, वहां संबंधित उप जिलाधिकारी से जमीन चिन्हांकन कराएं। समय-समय पर चिकित्सा शिविर का भी आयोजन कराया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story