विद्युत कार्यालय पहुंचे सीडीओ, अनुपस्थित मिले 17 कर्मचारी
मीरजापुर, 01 अगस्त (हि.स.)। मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने गुरुवार को फतहां स्थित बिजली विभाग के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान लगभग 17 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इन सभी का एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।
मुख्य विकास अधिकारी के निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता विद्युत द्वितीय के कार्यालय में 10 बजकर 13 मिनट पर बिल काउंटर बंद मिला। कनिष्ठ सहायक विनोद कुमार, रजितराम, दीपक सिंह, आशुतोष शंकर वाजपेई, जितेंद्र कुमार, सुमित कुमार यादव अनुपस्थित मिले। इसके बाद एसडीओ कार्यालय में निरीक्षण के पीजी दो राज कुमार देवी, दीपक गुप्ता, शैरअली, रमेश पाल, रमेश कुमार, विजय कुमार अनुपस्थित मिले। इनका एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।
अधिशासी अभियंता विद्युत प्रथम के कार्यालय में निरीक्षण में कनिष्ठ सहायक उषा देवी, एकता यादव, ज्योति गुप्ता, धर्मेंद्र प्रताप सिंह अनुपस्थित मिले। मनीष कुशवाहा के 10 बजकर 48 मिनट पर पहुंचने पर अनुपस्थित कर दिया। निरीक्षण के दौरान काउंटर पर बिजली कनेक्शन, बिजली त्रुटि आदि को सुधारने के लिए लोगों की भीड़ दिखी। साथ ही जले ट्रांसफार्मर को बदलवाने के लिए भी कई लोग खड़े मिले। उन्होंने एक्सईएन को निर्देश दिया कि यदि किसी उपभोक्ता का बिल गलत आ गया है तो प्रकरण की जांच कराकर उसका बिल सही कराएं।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।