सीडीओ ने मनरेगा कार्याें का निरीक्षण किया
बाराबंकी, 27 जुलाई (हि.स.)। मुख्य विकास अधिकारी अ. सुदन ने विकास खण्ड बंकी की ग्राम पंचायत भुहेरा एवं गदिया के मनरेगा कार्याें का औचक निरीक्षण किया। इस दाैरान ग्राम पंचायत भुहेरा में शिवशंकर के खेत से नहर तक चकबन्ध पटाई कार्य एवं ग्राम पंचायत गदिया में भुहेरा सम्पर्क मार्ग से सन्तराम के खेत तक चकमार्ग पटाई कार्य का स्थलीय निरीक्षण कियाा।
मौके पर मुख्य विकास अधिकारी काे भुहेरा में 18 श्रमिक व ग्राम पंचायत गदिया में 5 मजदूर कार्य करते पाये गये। साईट पर मजदूरों के पेयजल व्यवस्था थी, परन्तु प्याऊ की व्यवस्था किए जाने काे निर्देश देते हुए मौके पर उपस्थित मजदूरों के जाॅब कार्ड व पावती रसीद बनवाने काे कहा। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम प्रधान गदिया को कहा कि ग्राम निधि व मनरेगा कन्वर्जेन्स से ज्यादा से ज्यादा अच्छे कार्य करायें ताकि मनरेगा के कार्याें में प्रगति हो सके। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी, बंकी शिवजीत एवं अन्य अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।