पीएम सूर्य घर योजना का सीडीओ ने जानी जमीनी हकीकत, गति बढ़ाने का दिया निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
पीएम सूर्य घर योजना का सीडीओ ने जानी जमीनी हकीकत, गति बढ़ाने का दिया निर्देश


कानपुर, 21 अगस्त (हि.स.)। केन्द्र सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना पीएम सूर्य घर योजना को लेकर योगी सरकार गम्भीर है। इस योजना की जमीनी हकीकत जानने के लिए बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने विकास भवन सभागार में केस्को एवं डिस्कॉम के अभियंताओं और बैंकर्स प्रतिनिधि तथा यूपीनेडा के साथ बैठक की और अब तक आवेदनों की जानकारी ली।

परियोजना अधिकारी यूपीनेडा राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि विद्युत कनेक्शन धारक उपभोक्ता जिनका विद्युत बिल अद्यावधिक जमा है, इस योजना के पात्र हैं। उपभोक्ता विद्युत विभाग से स्वीकृत विद्युत भार के समतुल्य अथवा कम क्षमता का सोलर रूफटॉप संयंत्र अपने खुद के आवास पर लगवा सकते हैं। इसके लिये उपभोक्ता को पीएम सूर्य योजना पोर्टल अथवा http://www.pm suryaghar yojna वेबसाइट पर सर्फिंग कर अपना पंजीकरण करें और संयंत्र लगा कर लाभ ले सकते हैं। यदि उपभोक्ता ऋण लेकर लगाना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में उक्त पोर्टल से लिंक जनसमर्थन पोर्टल पर आवेदन कर बैंक 07 प्रतिशत के न्यूनतम ब्याज दर पर ऋण के माध्यम से भी लगवा सकते हैं। संयंत्र लगने के बाद नेट मीटरिंग का कार्य सम्बंधित डिस्कॉम एवं विद्युत वितरण कंपनी द्वारा किया जाता है। नेट मीटरिंग कार्य पूर्ण होने पर उपभोक्ता स्वयं अथवा सोलर रूफटॉप वेण्डर के सहयोग से समस्त प्रपत्रों को अंतिम रूप से पोर्टल पर अनुदान प्राप्त किये जाने हेतु अपलोड कर दिया जाता है। अनुदान मांग पत्र प्रेषण के दो माह के अन्दर राज्य एवं भारत सरकार से अनुमोदित अनुदान की राशि डीबीटी के माध्यम से उपभोक्ता के बैंक खाते में भेजी जाएगी।

कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित वेंडर्स को सम्बोधित करते हुये योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार में सहयोग करने तथा उपभोक्ताओं के पंजीकरण बढ़ाने के प्रति प्रेरित किया। साथ ही जनपद के 1.70 लाख विद्युत उपभोक्ताओं के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु सप्ताह में 2 कैम्प के आयोजन की रूपरेखा तैयार करते हुए समस्त स्टेक होल्डर्स यथा वेंडर्स, बैंकर्स, केस्को एवं डिस्काम को निर्देशित किया कि लक्षित संख्या के 5 गुना के बराबर अर्थात 6.50 लाख उपभोगताओं के पंजीकरण कराये जायें एवं माईको लेवल पर डोर-टू-डोर सम्पर्क अभियान चलायें। बसुधा फाउंडेशन से आए प्रतिनिधियों ने सोलर रूफटॉप पोर्टल के सम्बन्ध में विस्तृत प्रस्तुति दी एवं वेंडर्स की जिज्ञासाओं का समाधान किया।

बैठक में बसुधा फाउंडेशन के सहयोग से पीएम सूर्यघर सम्बन्धी एक दिवसीय कार्यशाला भी सम्पन्न हुई, जिसमें केस्को एवं डिस्काम के अभियंताओं, बैंकर्स प्रतिनिधि तथा यूपीनेडा में पंजीकृत कानपुर नगर के समस्त वेंडर्स शामिल हुए। बैठक से पूर्व पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में वेंडर्स के क्षमता संवर्धन हेतु कार्यशाला का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी ने किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story