लोगों को निरोग बना रहा सीसीएसयू का योग विज्ञान विभाग

WhatsApp Channel Join Now
लोगों को निरोग बना रहा सीसीएसयू का योग विज्ञान विभाग


लोगों को निरोग बना रहा सीसीएसयू का योग विज्ञान विभाग


लोगों को निरोग बना रहा सीसीएसयू का योग विज्ञान विभाग


लोगों को निरोग बना रहा सीसीएसयू का योग विज्ञान विभाग


-नित्य योगशाला में कुलपति संगीता शुक्ला को किया गया सम्मानित

मेरठ, 30 अक्टूबर (हि.स.)। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय का योग विज्ञान विभाग नित्य योगशाला चलाकर लोगों को निरोगी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। सोमवार को योगशाला में पहुंची कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला को सम्मानित किया गया।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में एक जून 2023 से विश्वविद्यालय का योग विज्ञान विभाग अपने सामाजिक दायित्व को पूर्ण करने में लगा हुआ है। लोगों को निरोगी बनाने के लिए विश्वविद्यालय में नित्य योगशाला चल रही है। सोमवार को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला योगशाला में पहुंची। योगशाला में कुलपति को सम्मानित किया गया।

योगशाला में नित्य आने वाले लोगों ने अपने अनुभव कुलपति के सामने बताए। किसी ने बताया कि उसका वजन 10 किलोग्राम तक कम हो गया है। इसी प्रकार एक साधक ने बताया कि योग करने से उसका मधुमेह सामान्य हो गया है। नित्य योगशाला चलाने के प्रयास बहुत सार्थक है। इस दौरान कुलपति को गीता, शॉल आदि भेंट करके सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार, डॉ, विवेक त्यागी, नित्य योगशाला के प्रभारी अमरपाल आर्य, ईशा पटेल, अनीता, शोभा चौहान, मंजू वशिष्ठ, आशा, दीपा शर्मा, निशा, रामजीवन लाल, प्रो. वीरपाल सिंह, डॉ. दुष्यंत चौहान, इंजीनियर मनीष मिश्रा, महेंद्र सिंह, नरेंद्र चौहान, हरिकिशन वशिष्ठ, मिलन शर्मा आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story