सीबीआई ने बीएसएनएल एजीएम को रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
सीबीआई ने बीएसएनएल एजीएम को रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार


जालौन, 06 नवंबर (हि.स.)। डकोर क्षेत्र में नेटवर्क फैलाने की फ्रेंचाइजी लेने के लिए उरई शहर के एक ठेकेदार ने बीएसएनएल ऑफिस में आवेदन किया था।

ठेकेदार के मुताबिक फ्रेंचाइजी देने के बदले में एजीएम वेद प्रकाश ने उससे 20 हज़ार रिश्वत मांगी थी। काफी प्रयास के बाद भी जब बिना रिश्वत दिए फ्रेंचाइजी उसे न मिली तो ठेकेदार ने इसकी शिकायत सीबीआई एसीबी लखनऊ की। तय प्लान के तहत सोमवार शाम को टीम ने ठेकेदार को एजीएम वेद प्रकाश को रिश्वत देने के लिए अपने पाउडर लगे नोटों के साथ भेजा और जैसे ही वेद प्रकाश ने रुपये लिए तभी उसे टीम ने पकड़ लिया।

इस पूरे घटनाक्रम से बीएसएनल ऑफिस में हड़कंप मच गया और किसी भी कर्मचारी को अंदर बाहर नहीं होने दिया गया। देर शाम को टीम एजीएम वेद प्रकाश को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गई।

हिन्दुस्थान समाचार/विशाल/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story