व्यापारी के घर सीबीआई का छापा
बस्ती, 21 मार्च (हि.स.) । जनपद के दुबौलिया थाना क्षेत्र के साँड़पुर (चपरा) गांव में गुरुवार की सुबह दिल्ली से आई सीबीआई की 6 सदस्यीय टीम रंजीत भारती नाम के एक यहां छापेमारी कर रही है। रंजीत भारती कृष्णा ऐग्रो फर्म का मालिक है और छत्तीसगढ़ में 6 किसानों से 16 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में दो एजेंटों के साथ 2016 में जेल जा चुका है।
सूत्रों की मानें तो एक महिला सहित 6 सदस्यों के साथ साँड़पुर (चपरा) पहुंची सीबीआई की टीम घर के अन्दर तमाम दस्तावेज को खंगालने में लगी है। रंजीत कवर्धा जिले के विकरोना गांव में किराए पर रहकर किसानों को सस्ते दामों पर ब्रांडेड कंपनी की दवा देने का झांसा देता था। ऐसा करके छह किसानों से करीब साढ़े 16 लाख रुपए लिए थे। रंजीत का दोना पत्तल बनाने का भी कारोबार है। उम्मीद है सबीबाआई टीम बड़ा खुलासा करने वाली है। फिलहाल अचानक शुरू हुई इस कार्यवाही को लेकर जिले में हड़कम्प मचा है।
हिन्दुस्थान समाचार/महेंद्र/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।