केन्द्रीय संचार ब्यूरो ने दारागंज में स्वच्छता की दिलायी शपथ

WhatsApp Channel Join Now
केन्द्रीय संचार ब्यूरो ने दारागंज में स्वच्छता की दिलायी शपथ


प्रयागराज, 24 सितम्बर (हि.स.)। “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़े के अंतर्गत “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” के तहत मंगलवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो प्रयागराज द्वारा ज्ञान आरोग्य चैरिटेबल ट्रस्ट दारागंज में उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी।

इस अवसर पर केन्द्रीय संचार ब्यूरो के वरिष्ठ सहायक राम मूरत विश्वकर्मा ने कहा कि स्वच्छता का सीधा सम्बन्ध हमारे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है। इसलिए स्वच्छता को अपनाकर हम काफी हद तक स्वस्थ रह सकते हैं। ट्रस्ट के कौशल किशोर मिश्र ने कहा कि स्वच्छता अभियान की वजह से ही आज स्कूल-काॅलेज, गली-माेहल्ले, सार्वजनिक स्थल साफ-सुथरे दिखाई दे रहे हैं।

इस दौरान राष्ट्रव्यापी अभियान “एक पेड़ मां के नाम” के तहत पौधरोपण हेतु तीन पौधे ट्रस्ट के अध्यक्ष कौशल किशोर मिश्र को भेंट किये गये। कार्यक्रम के दौरान ब्यूरो के बालमुकुन्द सिंह, रवि तिवारी, एमपी मिश्र, विनोद मिश्र, एमएस यादव आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों को विकसित भारत की प्रचार सामग्री भी उपलब्ध करायी गयी।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story