राष्ट्रीय एकता के लिए सरदार पटेल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता : प्रो. रीता बहुगुणा जोशी

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय एकता के लिए सरदार पटेल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता : प्रो. रीता बहुगुणा जोशी


राष्ट्रीय एकता के लिए सरदार पटेल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता : प्रो. रीता बहुगुणा जोशी


प्रयागराज, 31 अक्टूबर (हि.स.)। सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार हैं। अपनी समझदारी, साहस और कर्मठता से देश की पांच सौ से अधिक रियासतों को भारत में एकीकरण कराया। इसलिए राष्ट्रीय एकता के लिए सरदार पटेल के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

उक्त विचार इलाहाबाद की सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो प्रयागराज द्वारा आज यूइंग क्रिश्चियन महाविद्यालय (ई.सी.सी) में आयोजित दो दिवसीय जन जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि देश के पहले गृह मंत्री होने के नाते सरदार पटेल देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर बहुत सख्त रहते थे। उनके एक भारत श्रेष्ठ के सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले 25 साल भारत के लिए इस शताब्दी का सबसे महत्वपूर्ण काल है। इन 25 वर्षों में हमें अपने भारत को समृद्ध एवं विकसित बनाना है।

सांसद ने कहा कि आजादी के पहले 25 साल का एक ऐसा कालखंड आया था पिछली शताब्दी में, जिसमें हर देशवासी ने स्वतंत्र भारत के लिए खुद को खपा दिया था। अब समृद्ध भारत के लिए, वैसे ही अगले 25 वर्ष का अमृतकाल हमारे सामने आया है। हमें सरदार पटेल की प्रेरणा से हर लक्ष्य को हासिल करना है। उन्होंने राष्ट्रीय एकता पर लगाई गयी चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन कर उसका अवलोकन किया। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं और अध्यापकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलायी।

क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी डॉ लालजी ने कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इस दौरान पंजीकृत दल कृष्ण कुमार सत्यार्थी लोकगीत पाटी एवं कृष्णा मैजिक वर्ल्ड प्रयागराज द्वारा संदेशमूलक सांस्कृतिक एवं जादू के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर उपस्थित लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं भी दी गयी।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story