राष्ट्र के नवनिर्माण में युवा समर्पित होकर योगदान करें : गणेश केसरवानी

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्र के नवनिर्माण में युवा समर्पित होकर योगदान करें : गणेश केसरवानी


प्रयागराज, 01 नवम्बर (हि.स.)। आजादी के बाद देश ने विभिन्न क्षेत्रों में विकास किया है। अमृत काल का जो 25 वर्ष है वह आज के युवा वर्ग के भविष्य का वर्ष है। युवाओं को राष्ट्र के नव निर्माण में समर्पित होकर योगदान देने की आवश्यकता है। जिससे 2047 तक भारत समूची दुनिया का अग्रणी देश बन जाए।

उक्त विचार मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो प्रयागराज द्वारा बुधवार को ई.सी.सी में दो दिवसीय जन जागरूकता समापन कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी ज्ञान से सराबोर है। तकनीकी क्षेत्र में युवा वर्ग दक्ष है और शिक्षा के प्रति जागरूक है। उन्होंने बालिकाओं में आयी शैक्षिक उन्नति को देश के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। उन्होंने केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा सरदार पटेल के जीवन पर लगाई गयी चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया और कहा कि आज मुझे एक प्रेरणा मिल रही है कि सरदार पटेल भी नगर प्रमुख रहे।

कार्यक्रम के दौरान सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत “भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 30 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर भ्रष्टाचार निवारण पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। जिसमें आर्या राजपूत को प्रथम, वैभव दीक्षित को द्वितीय, आदर्श मिश्रा को तृतीय तथा गरिमा यादव, शाश्वत त्रिपाठी व ज्ञान प्रकाश को सांत्वना पुरस्कार मिला। महापौर ने प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर विभाग की ओर से सम्मानित किया। डॉ स्वप्निल श्रीवास्तव निदेशक तरण शांति सेना ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम को उपयोगी बताया।

संचालन केन्द्रीय संचार ब्यूरो के राम मूरत ने किया। इस अवसर पर आयोजित पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता में मुस्कान केसरवानी, योगिता गुप्ता, शिफा नफीस तथा खुशी केसरवानी को क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय व सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी डॉ लालजी ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इस दौरान पंजीकृत दल हरविन्द कुमार यादव लोकगीत पार्टी एवं जादूगर योगेन्द्र एण्ड पार्टी प्रयागराज द्वारा ज्ञानवर्धक सांस्कृतिक एवं जादू के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम के दौरान 9 साल सेवा सुशान एवं गरीब कल्याण पर आधारित प्रचार साहित्य का वितरण किया गया।

इस दौरान प्राचार्य ईसीसी प्रो. ए.एस मोजेज, आचार्य कौशल किशोर मिश्र अध्यक्ष ज्ञान आरोग्य चैरिटेबल ट्रस्ट, अतुल मिश्र समाजसेवी, डॉ स्वप्निल श्रीवास्तव, डॉ सूरज गुणवंत, डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ प्रेम प्रकाश सिंह, डॉ उमेश प्रताप सिंह सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story