देशभर में जातिगत जनगणना होनी चाहिए : डाॅ. संजय निषाद

WhatsApp Channel Join Now
देशभर में जातिगत जनगणना होनी चाहिए : डाॅ. संजय निषाद


लखनऊ, 04 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार में जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश में भी इसकी मांग होने लगी है। उत्तर प्रदेश में भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) और सुभासपा के बाद निषाद पार्टी ने भी जातिगत जनगणना कराये जाने की मांग की है।

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डाॅ. संजय निषाद ने देश में जातिगत जनगणना कराये जाने की मांग की है। डाॅ. संजय निषाद ने बुधवार को लखनऊ में कहा कि हम लगातार आरक्षण की मांग कर रहे हैं। निषाद समाज नाराज हुआ तो भाजपा का नुकसान होगा। महिलाओं को आरक्षण तो निषाद समाज को आरक्षण क्यों नहीं ?

निषाद पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि पिछली सरकार अपराधियों को संरक्षण देती है। वर्तमान की उत्तर प्रदेश सरकार अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है। पहले भ्रष्टाचारियों को छूट थी। इस समय भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अभियान चल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/दिलीप

Share this story