पांच वर्ष से अधिक पुराने मुकदमों का जल्द से जल्द किया जाए निस्तारण: जिलाधिकारी

WhatsApp Channel Join Now

प्रतापगढ़, 11 जून (हि. स.)। जनपद न्यायालय में लम्बित 5 वर्ष से पुराने मामलों को जल्द से जल्द निस्तारण किए जाने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया है। बुधवार को जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने निर्देशित करते हुए सभी उपजिलाधिकारी तहसीलदार और नयन तहसीलदार को पुराने मुकदमों की समरी बनाकर प्रस्तुत करते हुए जल्द से जल्द निस्तारण किए जाने का निर्देश जारी किया है।

कोई भी पत्रावली पर लम्बे समय तक रिपोर्ट न चलायी जाये उसको जल्द से जल्द निस्तारण किया जाये। डीएम ने धारा-66, धारा-80, धारा-116 आदि धाराओं की समीक्षा की। उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों को निर्देशित किया कि कोर्ट में समय से बैठें और आये हुये केसों की गहनता से जांच करके कोर्ट केसों का निस्तारण करें।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में राजस्व प्रशासन एवं कर-करेत्तर राजस्व संग्रह की समीक्षा की गयी। राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान प्रगति सही न मिलने पर वसूली में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुई शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समय से निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया। बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपेन्द्र तिवारी

Share this story