कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज


वाराणसी,03 नवम्बर(हि.स.)। आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ हुई छेड़खानी मामले में विवादित बयान देने पर कांग्रेस के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अजय राय के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(अभाविप) ने लंका थाने में शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कराया है।

परिषद का आरोप है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रा के साथ छेड़छाड़ की दुर्भाग्यपूर्ण घटना मामले में ओछी राजनीति करते हुए एबीवीपी पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाये हैं।

परिषद के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य अभय सिंह ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय निम्न स्तरीय राजनीति कर रहे हैं, उनका अनर्गल बयानबाजी तथा महिला विरोधी इतिहास रहा है और वह नहीं चाहते है कि कैंपस में छात्राएं सुरक्षित तथा निर्भीक रहें।

उल्लेखनीय है कि बिना किसी आधार और साक्ष्य के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने छात्र संगठन को बदनाम करने के लिए घटना के आरोपियों को एबीवीपी संगठन से जुड़े होने का बयान दिया था।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story