घटतौली, बांट माप व सार्टिफिकेट न होने पर 17 व्यापारियों पर मामला दर्ज

घटतौली, बांट माप व सार्टिफिकेट न होने पर 17 व्यापारियों पर मामला दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
घटतौली, बांट माप व सार्टिफिकेट न होने पर 17 व्यापारियों पर मामला दर्ज


हमीरपुर, 11 नवम्बर (हि.स.)। बांट माप विभाग ने दीपावली पर्व को देखते हुए घटतौली की शिकायतों पर रोक लगाए जाने के उद्देश्य से शनिवार को अभियान चलाकर कुल 120 दुकानों की जांच की है। जिसमें चार दुकनदारों को घटतौली करते पकड़ा है। वहीं 13 दुकनदारों के बांट में मोहर न मिलने व इलेक्ट्रिक कांटों का सर्टिफिकेट न मिलने पर सभी 17 दुकनदारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

दीपावली व धनतेरस के दौरान सुमेरपुर व राठ में बांट माप अधिकारी जगदीश प्रसाद मौर्य व संजय कुमार यादव ने अभियान चलाकर कुल 120 दुकानों की जांच की। जांच के दौरान चार मिष्ठान भंडार बीकानेर मिष्ठान, अपेक्षा मिष्ठान भंडार, दुर्गा मिष्ठान भंडार, चौम्पियन स्वीट, घटतौली करते पाए गए। जिनके खिलाफ घटतौली का मामला दर्ज कराया गया। वहीं सलमान वारसी टेंडर्स, विपिन कुमार, सोनू किराना स्टोर, समर राज सुनारी, जगदीश सुनारी, राम प्रकाश सुनारी, बजरंग ऑयल, राम नरायन, बाबा स्टील हाउस, हिमांशु बर्तन भंडार, सांई सुनारी, लखन लाल सुनारी, सुरेंद्र सोनी सुनारी के बाटों में मोहर न मिलने व इलेक्ट्रिक कांटो का सर्टिफिकेट न दिखा पाने के चलते कार्यवाही की गई। पुलिस ने सभी 17 दुकनदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story