न्यायलय के आदेश पर 12 आरोपितों के खिलाफ़ मारपीट, बलवे का मुक़दमा दर्ज

न्यायलय के आदेश पर 12 आरोपितों के खिलाफ़ मारपीट, बलवे का मुक़दमा दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
न्यायलय के आदेश पर 12 आरोपितों के खिलाफ़ मारपीट, बलवे का मुक़दमा दर्ज


जौनपुर,21 दिसंबर (हि.स.)। खेतासराय थाना क्षेत्र के ज़मीन रूधौली गांव मे 40 दिन पूर्व हुईं मारपीट व बलवे के मामले मे न्यायालय के आदेश पर गुरुवार को 12 आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

खेतासराय थाना के क्षेत्र के जमीन रुधौली गांव में 12 नवम्बर को मेला देखने गए युवकों का मोटर साईकिल से टक़्कर लगने से विवाद हो गया था, जिसे लेकर लगभग 12 लोगों ने मारपीट कर दी थी। जिसमें गोपाल कृष्ण यादव और आकाश यादव निवासी जमीन रुधौली घायल हो गए थे। थाने पर तहरीर देने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ितों ने एसपी से शिकायत की। वहां से भी कोई सुनवाई नहीं होने पर पीड़ितों ने न्यायालय का सहारा लिया, जिसमें न्यायालय के आदेश पर गुरुवार को विजय बहादुर यादव की तहरीर पर पुलिस ने 12 आरोपितों शनि, विजय, सुभाष, रवि, साहुल, धीरज, रीमा, सोनू, सीमा, संदीप, दीपक स्वीकार निवासी ज़मीन रूधौली के खिलाफ धारा 323, 504, 427, 147, 452, 506 में मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष चन्दन कुमार ने बताया कि मारपीट के मामले में 12 आरोपितों के खिलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/डॉ. कुलदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story