आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में सपा विधायक पर मुकदमा दर्ज

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में सपा विधायक पर मुकदमा दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में सपा विधायक पर मुकदमा दर्ज


आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में सपा विधायक पर मुकदमा दर्ज


बरेली, 20 अप्रैल (हि.स.) । चुनावी सभाओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। सत्ता पक्ष पर विपक्षी नेताओं की आपत्तिजनक टिप्पणियां हो रही है। ऐसे ही एक मामले में शनिवार को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर सपा विधायक अताउर्रहमान पर मुकदमा दर्ज हुआ है।

थाना देवरनिया के रहपुरा निवासी भाजपा कार्यकर्ता जितेंद्र कुमार की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर यह मुकदमा दर्ज हुआ है। कार्यकर्ता के मुताबिक, बीते दिनों इंडी गठबंधन के प्रत्याशी प्रवीन सिंह ऐरन के नामांकन के बाद नेहरू युवा केंद्र में चुनावी सभा का आयोजन हुआ था। इसमें सपा विधायक अताउर्रहमान ने बरेली लोकसभा भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थी।

सपा विधायक ने गंगवार को लुटेरा व उनके भतीजे दुष्यंत सिंह गंगवार को लेकर अब शब्द कहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इसी मामले में सपा विधायक पर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है

हिन्दुस्थान समाचार/देश दीपक/दीपक/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story