पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के पांचवें व अंतिम दिन कानपुर में चार के खिलाफ मुकदमा
कानपुर, 31 अगस्त (हि.स.)। उप्र पुलिस भर्ती परीक्षा के पांचवे एवं अंतिम दिन कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुई। परीक्षा के अंतिम दिन दोनों पारियों में कुल 39424 अभ्यार्थी शामिल हुए, जबकि शनिवार को कुल 51587 अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठना था, लेकिन 12163 परीक्षार्थी परीक्षा में नहीं पहुंचे सके। परीक्षा के दौरान कड़ी निगरानी की वजह से विभिन्न मामलों में पकड़े गये चार अभ्यर्थियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की गई।
अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चन्दर ने बताया कि पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा शनिवार को त्रुटिहीन सम्पन्न हो गई। शनिवार को परीक्षा के अन्तिम दिन प्रथम पाली में कुल 25,800 परीक्षार्थियों को उपस्थित होना था, जिसमें 19,635 उपस्थित हुए तथा द्वितीय पाली में 25,787 परीक्षार्थियों को उपस्थित होना था, जिसमें 19,789 उपस्थित हुए। इस तरह दोनों पालियों में कुल 39,424 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 12,163 परीक्षार्थी शामिल नहीं हो सके।
चार संदिग्ध अभ्यर्थियों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था ने बताया कि शनिवार को प्रथम पाली में परीक्षा केंद्र ज्ञान भारती गर्ल्स इंटर कॉलेज पर कक्ष संख्या T13 में कक्ष निरीक्षका दीक्षा सक्सेना एवं अमित कुमार शर्मा ने परीक्षा शुरू होने से पहले अभ्यर्थी विपनेश कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम नगरिया दगऊ थाना कुरावली जिला मैनपुरी को गले में नेकबैंड (ऑडियो डिवाइस) लगाए हुए पकड़ लिया। इस संबंध में कलेक्टर गंज थाने में उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इसी तरह दूसरा मामला डॉ. चिरंजीलाल इंटर कॉलेज किदवई नगर में रमाकांत पुत्र शिवदान सिंह निवासी आगरा की जगह पर उसका चचेरा भाई सोनू सिंह पुत्र बनवारी लाल निवासी आगरा परीक्षा देने के लिए रमाकांत के नाम का कूटरचित आधार कार्ड लेकर आया था। जांच के दौरान पकड़े जाने के बाद उसके खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की गई।
तीसरा मामला किदवई नगर में डॉक्टर चिरंजी लाल इंटर कॉलेज किदवई नगर परीक्षा केंद्र में ओमवीर पुत्र गीतम सिंह निवासी किलौनी थाना बलदेव जनपद मथुरा जो द्वितीय पाली में परीक्षा देने आया था जब इसका बायोमेट्रिक हुआ तो बायोमेट्रिक मिलान में वहां पर लोकेश पुत्र गीतम सिंह नाम से शो होने लगा। इस पर उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो जानकारी मिली कि वह सेना की भर्ती में वर्ष 2021-22 में लोकेश नाम से भर्ती मे भाग ले चुका है जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मैं अपने भाई के कागजात से आर्मी की भर्ती देख चुका हूं उक्त व्यक्ति ओमवीर ने पूर्व में लोकेश बनकर परीक्षा दी गई है, इसलिए उक्त व्यक्ति को धोखाधड़ी करते समय गिरफ्तार किया गया है।
चौथा मामला कोतवाली के क्राइस्ट चर्च इंटर कॉलेज में अभ्यर्थी निहाल सिंह पुत्र मानसिंह निवासी हसैला थाना अछनैरा जिला आगरा जो द्वितीय पाली में परीक्षा देने आया था। जब इसका बायोमेट्रिक हुआ तो बायोमेट्रिक मिलान में अभ्यर्थी के जन्मतिथि में मिस-मैच होना पाया। जिससे उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसमें अभ्यर्थी ने बताया कि वह दो बार हाई स्कूल की परीक्षा दिया है। पहली बार हाई स्कूल सन 2010 में किया गया था तथा दूसरी बार अभ्यर्थी ने 2018 में पास किया है। जिससे उसके खिलाफ कोतवाली में धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।