ज्यामिति खेल कैरम से होता है व्यक्तित्व का विकास: गणेश केसरवानी


प्रयागराज, 16 अप्रैल (हि.स.)। कैरम का खेल एकाग्रता , धैर्य और उंगलियों के अद्भुत कौशल का एक ऐसा ज्यामिति खेल है, जिससे व्यक्तित्व के विकास में काफी मदद मिलती है। यह बात बुधवार को ठाकुर हरनारायन सिंह ग्रूप आफ कालेज करैलाबाग में 29वीं उत्तर प्रदेश राज्य कैरम चैंपियनशिप के उद्घाटन के मौके पर प्रयागराज के महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने कही।
उन्होंने कहा कि कैरम के खेल से बच्चों में एकाग्रता का विकास होता है। इससे बच्चों में धैय एवं उंगलियों के अद्भुत कौशल का विकास होता है। ऐसी प्रतियोगिता से इसके प्रति बच्चों का रूझान बढ़ेगा।
ठाकुर हरनारायन सिंह ग्रूप आफ कालेज के खेल कक्ष में आज 29 वीं उत्तर प्रदेश राज्य कैरम चैंपियनशिप का रंगारंग आकाश प्रयागराज के प्रथम नागरिक महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी के हाथों संपन्न हुआ। इस अवसर पर हरनारायण डिग्री कॉलेज के डायरेक्टर ठाकुर उदय प्रताप सिंह ने कैरम बोर्ड पर गोटिया स्ट्राइक करके टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन किया।
अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, अतिथियों का संचालन चैंपियनशिप के आयोजन सचिव एडवोकेट सिराजुद्दीन ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर ठाकुर उदय सिंह, कालेज के प्रधानाचार्य, उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह, सचिव जहीर अहमद, उपाध्यक्ष इस्तियाक अहमद, प्रधान निर्णायक सरदार रणवीर सिंह, उप प्रधान निर्णायक रमेश वर्मा आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
आज खेले गये मैचों में गत यूपी चैंपियन और वर्तमान विश्व के नंबर दो खिलाड़ी मोहम्मद आरिफ लखनऊ, गत स्टेट उपविजेता कृष्ण दयाल यादव वाराणसी, सहित मोहम्मद दानिश प्रयागराज, इरशाद आलम गोरखपुर, अल्तमश मऊ, गौरव गुप्ता वाराणसी, मोहन मोहम्मद रेहान आगरा, मोहम्मद हजाद प्रतापगढ़, अनुज दर्शन कानपुर देहात, मोहम्मद शाहिद लकी प्रयागराज, रिजवान चमन एव॔ अमित कुमार कानपुर, पद्म सौरभ सिंहारिया झांसी, शिवदयाल यादव , अरशदुल्लाह मोरादाबाद, तनवीर बरेली, नफीस अहमद , रायबरेली नदीम जमील मेरठ, शेख जमालुद्दीन, जौनपुर आदि ने अपने-अपने ग्रुप के मैच जीत करके अपनी बढत को कायम रखा ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल