उचित दर विक्रेता के पास जाकर कार्ड धारक कराए ई-केवाईसी : ध्रुवराज यादव
- खाद्यान्न वितरण के लिये तमाम कार्ड धारकों ने अभी नहीं करायी है ई-केवाईसी
हाथरस, 05 जुलाई (हि.स.)। पीडीएस डाटाबेस में लाभार्थियों की सीडेड आधार नम्बर का समुचित वैलिडेशन नहीं हो पाने के कारण पात्र-अपात्र लाभार्थियों की पहचान तथा आधार ऑथेन्टिकेशन से खाद्यान्न वितरण प्रभावित होने के कारण प्रत्येक राशनकार्ड लाभार्थी का आधार यूआईडीएआई के साथ वेलिडेट कराने के लिये ई-केवाईसी का कार्य चरणबद्ध रूप से अभियान चलाकर पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये हैं।
जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुवराज यादव ने पात्र गृहस्थी एवं अन्त्योदय कार्डधारकों को बताया है कि जनपद के सभी राशनकार्ड लाभार्थियों की ई-केवाईसी कराये जाने का अभियान माह जून से चलाया जा रहा है। अभियान को सफल बनाने के लिये राशनकार्ड के समस्त सदस्यों का सहयोग नितान्त आवश्यक है। राशनकार्ड लाभार्थियों की ई-केवाईसी का कार्य ई-पॉस के माध्यम से उचित दर विक्रेताओं के सहयोग से निःशुल्क कराया जायेगा। लाभार्थी अपनी निकटतम किसी भी उचित दर दुकान पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं। ई-केवाईसी हेतु लाभार्थियों का बायोमेट्रिक ऑथेन्टिकेशन किया जायेगा। ई-केवाईसी के साथ इस विकल्प के अन्तर्गत राशनकार्ड से मोबाइल नम्बर जोड़े जाने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी, जिसका उपयोग राशनकार्ड मुखिया द्वारा करते हुए मोबाइल नम्बर फीड, संशोधित किया जा सकेगा।
इस मोबाइल नम्बर पर कार्ड पर प्राप्त होने वाले राशन का वितरण एसएमएस द्वारा प्राप्त होगा। उक्त के अतिरिक्त यदि किसी राशनकार्ड में मुखिया से परिवारजन का सम्बन्ध गलत प्रदर्शित है, तो उसे भी सुधारा जा सकेगा। इस संशोधन का अधिकार भी केवल राशनकार्ड के मुखिया को होगा। अन्य सभी राशनकार्ड सदस्यों को मात्र ई-केवाईसी ही करना होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/मदन मोहन/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।