बैराज रोड पर हुए सड़क हादसे में कार सवार की जलकर मौत
बिजनौर,30 अप्रैल (हि.स.)। जनपद के बैराज रोड पर एक सड़क हादसे में हरियाणा के एक युवक की मौत हो गई, वहीं चार लोग घायल हो गए। हादसे के बाद कार में आग लग गई। जिसे दमकल कर्मियों ने बुझाया तथा युवक को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मंगलवार की सुबह बैराज रोड पर एक ट्रक ने दूसरे ट्रक को साइड में टक्कर मार दी। इससे चावल की बोरियों से भरे ट्रक का बैलेंस बिगड़ गया तथा सामने से आ रही अमेज कार के अगले हिस्से पर ट्रक पलट गयी। इमरान स्टेयरिंग और सीट के मध्य फंस गया वहीं ट्रक में भारी चावल की बोरी कार पर गिर गई। घटना होते ही आसपास से गुजर रहे राहगीर मदद के लिए पहुंच गए। कार का पिछला शीशा तोड़कर कार में मौजूद लोगों को बमुश्किल से निकला गया। इसी समय कार में अचानक आग लग गई और इमरान उसमें फंस गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची पर तब तक देर हो चुकी थी, इमरान का शरीर काफी जल चुका था। रेस्क्यू कर टीम ने उसे बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उल्लेखनीय है कि 18 अप्रैल को इमरान की बहन की शादी बिजनौर हुई थी, जिसको वह ससुराल से विदा कराकर पानीपत के लिए निकाला था। कुछ किलोमीटर दूर पहुंचने पर बैराज रोड पर यह हादसा हो गया। इमरान का परिवार मूल रूप से बिजनौर के रेहड़ का रहने वाला था, जहां से 25 साल पूर्व ये परिवार पानीपत में शिफ्ट हो गया था।
हिन्दुस्थान समाचार/नरेन्द्र/राजेश