खड़ी बस में घुसी कार, दिल्ली के दो लोगों की मौत
मेरठ, 08 जून (हि.स.)। दौराला थाना क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर शुक्रवार की देर रात खड़ी बस में हरिद्वार की ओर से आ रही कार घुस गई। इस दुर्घटना में दिल्ली के दो लोगों की मौत हो गई। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
दिल्ली के विजय पार्क मौजपुर निवासी आकांक्षा के पति प्रिंस गुप्ता की मौत हो गई थी। पति की अस्थियां विसर्जित करने के लिए आकांक्षा शुक्रवार को अपने पिता राकेश गुप्ता निवासी भजनपुरा दिल्ली, प्रिंस के चाचा दीपक गुप्ता के साथ हरिद्वार गई थी। आकांक्षा के साथ उसकी छह माह की बेटी आरवी भी थी। शुक्रवार की देर रात वे कार द्वारा दिल्ली वापस लौट रहे थे। उनकी कार लोनी निवासी चालक फिरोज चला रहा था।
दौराला थाना क्षेत्र में वलीदपुर गांव के सामने दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर उनकी कार साइड में खड़ी रोडवेज बस से टकरा गई। उस समय बस का चालक टायर बदल रहा था। हादसा होते ही वहां पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को मोदीपुरम स्थित निजी अस्पताल में भर्ती ले जाते समय आकांक्षा के पिता राकेश गुप्ता और चचेरे ससुर दीपक गुप्ता की मौत हो गई। जबकि गंभीर घायल आकांक्षा व फिरोज को अस्पताल में भर्ती कराया गया। आकांक्षा की छह माह की बेटी आरवी को खरोच तक नहीं आई। सूचना पर मृतकों के परिजन मेरठ पहुंच गए। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए गए। परिजन शवों को लेकर दिल्ली रवाना हो गए।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।