कर्ज से परेशान कार मिस्त्री ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान

कर्ज से परेशान कार मिस्त्री ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान
WhatsApp Channel Join Now
कर्ज से परेशान कार मिस्त्री ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान


वाराणसी, 22 दिसम्बर (हि.स.)। काशी रेलवे स्टेशन और राजघाट पुल के मध्य शुक्रवार को एक युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी। सूचना पाते ही मौके पर जीआरपी पहुंच गई। छानबीन के बाद जीआरपी ने शव को कब्जे में ले लिया। मृत युवक की शिनाख्त डब्लू पासवान उर्फ अनिल (32) निवासी शहाबाबाद रोहनिया के रूप में हुई।

मृतक अनिल प्रतिदिन की भांति शहाबाबाद स्थित अपने ननिहाल से कार्यस्थल के लिए निकला। अनिल शहाबाबाद स्थित एक कार गैराज में काम करता था। अनिल गैराज पर न जाकर काशी स्टेशन के उत्तरी छोर पर राजघाट पुल के नीचे पहुंचा। यहां अवधूत राम हाल्ट की ओर से आ रही ट्रेन के आगे कूद गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ट्रेन के गुजरने के बाद लोगों का ध्यान शव पर गया तो पुलिस को सूचना दी। शव की शिनाख्त होते ही परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों ने बताया कि अनिल ने आर्थिक स्थिति ठीक न होने पर ब्याज पर कर्ज लिया था। कर्ज न चुका पाने से वह परेशान चल रहा था।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story