फॉरच्यूनर कार ने बाइक को मारी टक्कर, मजदूर की मौत

फॉरच्यूनर कार ने बाइक को मारी टक्कर, मजदूर की मौत
WhatsApp Channel Join Now
फॉरच्यूनर कार ने बाइक को मारी टक्कर, मजदूर की मौत


फॉरच्यूनर कार ने बाइक को मारी टक्कर, मजदूर की मौत


फॉरच्यूनर कार ने बाइक को मारी टक्कर, मजदूर की मौत


जौनपुर, 25 जून (हि.स.)। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के मिरशादपुर गांव से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग-731 पर मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक मजदूर की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

बक्सा थाना क्षेत्र के उमरपुर शिवगुलामगंज निवासी मजदूर धीरू कुमार और कल्लू मंगलवार की सुबह दोनों बाइक से मजदूरी के कार्य से बदलापुर की तरफ जा रहे थे। जैसे ही मिरशादपुर गांव से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग-731 के पास पहुंचे थे कि तेज रफ्तार कार ने उनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में धीरू की मौके पर ही मौत हो गई और कल्लू गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में कल्लू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर लाया गया, जहां डॉक्टर ने देखते ही उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

सूचना पर पहुंची बदलापुर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है। इस संबंध मे थानाध्यक्ष रोहित मिश्रा ने बताया कि परिजनों की तहरीर मिलने पर कार चालक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/दीपक/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story