लखनऊ में कार ने दो महिलाओं को रौंदा, मौत

लखनऊ में कार ने दो महिलाओं को रौंदा, मौत
WhatsApp Channel Join Now
लखनऊ में कार ने दो महिलाओं को रौंदा, मौत


लखनऊ, 02 अप्रैल (हि.स.)। निशातगंज इलाके की पेपरमिल कॉलोनी में मंगलवार की सुबह सहरी करके निकलीं दो महिलाओं को एक बेकाबू कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में लेकर कार को कब्जे में ले लिया है।

पेपरमिल कॉलोनी में रहने वाले सानू ने बताया कि सुबह मां शाहिदा बानो (65) और मुमानी शबनम (42) सहरी करके बाहर की ओर निकल रही थी। इसी दौरान एक व्यापारी का नाबालिग बेटा जो कार सीख रहा था, तभी दोनों महिला तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गई और दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद कार लेकर भाग रहे नाबालिग को लोगों ने पकड़कर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story