रामपुर में खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई कार, दो की मौत

रामपुर में खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई कार, दो की मौत
WhatsApp Channel Join Now
रामपुर में खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई कार, दो की मौत


रामपुर, 12 मार्च (हि.स.)। शाहबाद क्षेत्र के आंवला रोड पर ईंट भट्टे पर लकड़ी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली में सोमवार की आधी रात को कार की टक्कर हो गई। कार सवार दो युवकों की मौत और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

पुलिस के मुताबिक, सभी उत्तरांखड के उधम सिंह नगर के रहने वाले हैं। वह बरेली में आयोजित शादी से लौट रहे थे। आंवला रोड स्थित ईंटभट्ठे पर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से बेकाबू कार टकरा गई। हादसे में मौके पर ही रवि (20) की मौत हो गई और इलाज दौरान पप्पू (36) ने दम तोड़ दिया। गोवर्धन, शंकर, ओमप्रकाश, रोशन और गुड्डू घायल हैं। सभी कार सवार बारात से वापस लौट रहे थे। दुर्घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच में जुट गयी।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story