टोल प्लाजा पर डिवाइडर से टकराई कार में लगी आग, भाई-बहन की हालत गंभीर
कानपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। कानपुर कन्नौज हाइवे पर शिवराजपुर के पास बने टोल प्लाजा के डिवाइडर में सोमवार को एक कार अनियंत्रित होकर टकरा गई। हादसे में कार पलट गई और आग लग गई। राहगीरों ने किसी तरह से कार में फंसे भाई बहन को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों की हालत गंभीर है।
जानकारी के अनुसार कन्नौज जनपद के तिर्वां निवासी उमाशंकर गुप्ता का बेटा निखिल गुप्ता अपनी बहन आंचल गुप्ता के साथ कार में सवार होकर कानपुर की तरफ आ रहे थे। जब वह शिवराजपुर टोल प्लाजा के निकट पहुंचे, तो इसी दौरान उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया। इसके बाद तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई। साथ ही कार पलट गई और उसमें आग लग गई। आनन फानन में लोगों ने कार में फंसे भाई-बहन को बाहर निकाला और पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवराजपुर पहुंचाया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है। यहां डॉक्टर ने दोनों की हालत गंभीर बताई है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।