कार सड़क किनारे खड़ी क्रेन से टकरायी, दो की मौत
लखनऊ, 17 सितम्बर (हि.स.)। मड़ियाव थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात को एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी क्रेन से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई।
अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की देर रात को सीतापुर की ओर से एक कार लखनऊ जा रही थी। मड़ियाव के पास तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी एक क्रेन से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को कार से बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान औरैया के अजीतमल निवासी नवीन (27) और सौरभ (29) के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतकों के परिवार को देते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।