शॉर्ट सर्किट से कार में लगी आग, कार समेत पांच लाख की नकदी जली

शॉर्ट सर्किट से कार में लगी आग, कार समेत पांच लाख की नकदी जली
WhatsApp Channel Join Now
शॉर्ट सर्किट से कार में लगी आग, कार समेत पांच लाख की नकदी जली


जालौन, 16 अप्रैल (हि.स.)। झांसी-कानपुर हाइवे स्थित आटा टोल के पास उकासा मार्ग पर मंगलवार दोपहर चलती कार में शॉट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते पूरी गाड़ी धू-धू करके जलने लगी। राहगीरों की मदद से चालक को बाहर निकाला गया। आटा पुलिस ने फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आग से वाहन रखी पांच लाख की नगदी और नवरात्रि का पूजा का सामान समेत कार जलकर राख हो गया।

मूल निवासी हैदलपुर नरेंद्र सिंह उरई से अपने गांव हैदलपुर टैक्टर खरीदने जा रहा था। जैसे ही वह आटा टोल के पास पहुंचा। उकासा मार्ग पर अचानक कार में शॉट सर्किट से आग लग गई। जलती कार को देखते हुए राहगीरो ने चालक को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। मौके पर फायर बिग्रेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। तब तक गाड़ी में रखा पांच लाख 60 हजार रुपये और नवरात्रि के पूजा का रखा सामान जलकर राख हो गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/दीपक/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story