अवैध खनन के मामले में थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित

अवैध खनन के मामले में थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित
WhatsApp Channel Join Now
अवैध खनन के मामले में थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित


बांदा, 07 दिसम्बर(हि.स.)। अवैध बालू से भरे ट्रक को पकड़ने के एक मामले में भाजपा नेता के दबाव पर गुरुवार को थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।

गुरुवार को जसपुरा पुलिस ने पैलानी थाना क्षेत्र के खपटिहा कला की बंद पड़ी बालू खदान से बालू ला रहे एक ट्रक को रोककर जब ट्रक का रवन्ना मांगा तो ड्राइवर ने पुलिस को धमकाते हुए बताया कि यह ट्रक एक भाजपा नेता का है। इस पर पुलिस ने ड्राइवर से थाने चलने को कहा। ड्राइवर ने थाने जाने से पहले गाड़ी को मौके पर ही लॉक कर दिया,लेकिन चाभी लेकर ट्रक का खलासी मौके पर मौजूद रहा।

घटना के समय अमारा गांव में जसपुरा पुलिस गस्त कर रही थी। तभी वहां से ट्रक गुजरा था, जिसे एक दरोगा और सिपाही ने ट्रक को रोक कर कागजात मांगें। कागजात न देने पर ड्राइवर को थाने ले गए। थाने जाने से पहले ड्राइवर ने भाजपा नेता को फोन कर दिया। इस बीच भाजपा नेता का एक गुर्गा हिस्ट्रीशीटर फूल्लन सिंह वहां पहुंच गया और पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता करने लगा। उधर ट्रक के पास खड़ा खलासी गाड़ी लेकर मौके से गायब हो गया। जिससे साक्ष्य के रूप में पुलिस के पास बालू भरा ट्रक भी नहीं रहा। तब तक घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक तक पहुंची।

भाजपा के नेताओं ने पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस ने ड्राइवर को फर्जी तरीके से पकड़कर उसके साथ मारपीट की है। इस पर पुलिस अधीक्षक ने एक्शन लेते हुए जसपुरा थाना के एसएसआई प्रभुनाथ सिंह, उप निरीक्षक राजबली तथा कांस्टेबल रवि एवं विक्रम को निलंबित कर राजेंद्र सिंह राजावत को जसपुरा थाने का प्रभारी बना दिया।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सदर अंबुजा त्रिवेदी ने बातचीत करने पर बताया कि अभी इस आशय का पत्र मेरे पास नहीं आया है। पत्र आने के बाद इस बारे में कुछ बता सकती हूं।

हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story