रहस्यमय बुखार से कैंट थाने के कांस्टेबल केदारनाथ की मौत
वाराणसी,29 अक्टूबर (हि.स.)। वाराणसी कमिश्नरेट के कैंट थाने में तैनात कांस्टेबल केदारनाथ की डायलिसिस व तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण शनिवार देर रात मौत हो गई। सूचना पाते ही साथी पुलिस कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। कांस्टेबल के शव को लंका स्थित हेरिटेज हॉस्पिटल से बीएचयू की मॉर्चरी में रखा गया है।
कांस्टेबल केदारनाथ बीते फरवरी माह में भेलूपुर थाने से स्थानांतरित होकर कैण्ट थाने पर तैनात थे। केदारनाथ पुलिस लाइन में पत्नी संगीता व दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ रहते थे। मूल रूप से मझगवां, जनपद सोनभद्र के निवासी केदारनाथ पिछले बीस दिनों से रहस्यमय बुखार व प्लेटलेट्स की गंभीर समस्या से जूझ रहे थे। पहले उन्हें अर्दली बाजार स्थित इंफिनिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ने पर लंका स्थित हेरिटेज हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचाया गया। शनिवार देर रात डायलिसिस व तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण उनका निधन हो गया। केदारनाथ की पत्नी संगीता देवी भी कांस्टेबल हैं और वर्तमान में लालपुर पांडेयपुर थाने पर तैनात हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।