कोलकाता की घटना पर भाजपा महिला मोर्चा ने कैंडल मार्च निकाला
देवरिया, 16 अगस्त (हि.स.) । कोलकाता की घटना पर शुक्रवार को शहर के सुभाष चौक से मालवीय रोड तक भाजपा महिला मोर्चा द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया।
महिलाओं ने हाथ में कैंडल तथा तख्तियां लेकर मृतक डाॅक्टर को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह ने कहा कि भाजपा ने एक बेटी को न्याय दिलाने के लिए तथा दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। इस तरह की घटनाएं मानवता को शर्मशार करती हैं। पश्चिम बंगाल की ममता सरकार आराजकता पर अपना नियंत्रण खो चुकी हैं। इस मामले में न्यायोचित कार्रवाई होनी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक / शरद चंद्र बाजपेयी / विद्याकांत मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।