अग्निवीर सेना भर्ती रैली : पहले दिन 12 जिलों के अभ्यर्थी दौड़ में हुए शामिल

WhatsApp Channel Join Now
अग्निवीर सेना भर्ती रैली : पहले दिन 12 जिलों के अभ्यर्थी दौड़ में हुए शामिल


अग्निवीर सेना भर्ती रैली : पहले दिन 12 जिलों के अभ्यर्थी दौड़ में हुए शामिल


—अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट बनने के लिए युवाओं में दिखा उत्साह

वाराणसी, 04 अगस्त (हि.स.)। छावनी क्षेत्र स्थित रणबांकुरे स्टेडियम में रविवार से आयोजित अग्निवीर सेना भर्ती रैली में पहले दिन वाराणसी सहित आसपास के 12 जिलों के अभ्यर्थियों ने पूरे उत्साह और दमखम के साथ भागीदारी की। अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट बनने के लिए युवाओं ने दौड़ में भाग लिया। बुलाए गए 1091 अभ्यर्थियों में 847 ने दौड़ में भाग लिया। दौड़ में कुल 141 युवा ही पास हुए।

सेना भर्ती निदेशक के अनुसार 21 अगस्त तक रणबांकुरे स्टेडियम में अग्निवीर सेना भर्ती रैली होगी। दूसरे दिन 5 अगस्त 2024 को अग्निवीर 8वीं व 10वीं पास ट्रेडमैन की भर्ती होगी। इसमें सभी 12 जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे। पांच अगस्त को अग्निवीर जीडी भर्ती होगी। इसमें चंदौली जिले की सभी तहसीलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसी तरह 06 अगस्त को अग्निवीर जीडी के लिए वाराणसी, मऊ और सोनभद्र जिले की सभी तहसीलों के अभ्यर्थी भाग लेंगे।

7 अगस्त को अग्निवीर जीडी-गाजीपुर जिले की जखनिया तहसील छोड़ कर अन्य 6 तहसीलों के अभ्यर्थी भाग लेंगे। 8 अगस्त 2024 को अग्निवीर जीडी-गाजीपुर जिले के जखनिया तहसील और गोरखपुर जिले की सभी तहसील के अभ्यर्थी भाग लेंगे। 9 अगस्त 2024 को बलिया जिले की सिकंदरपुर तहसील छोड़ कर अन्य 5 तहसीलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे। 10 अगस्त 2024 को बलिया जिले की सिकंदरपुर तहसील और देवरिया व मिर्जापुर जिले की सभी तहसीलों के अभ्यर्थी भाग लेंगे। इसके पहले अग्निवीर सेना भर्ती रैली में शामिल होने वाले युवा शनिवार शाम को ही शहर में पहुंच गए। रात 12 बजे सभी अपने प्रवेशपत्र के साथ रणबांकुरे स्टेडियम पहुंचे। और भर्ती के लिए निर्धारित प्रक्रिया को पूरा किया। भर्ती रैली को देखते हुए छावनी क्षेत्र और रणबांकुरे स्टेडियम की ओर जाने वाले मार्ग पर सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया है। सेना की खुफिया इकाई दलालों के साथ आने-जाने वालों पर भी निगाह रख रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story