कैंसर का इलाज सस्ता होगा : डा. मनीष विश्वकर्मा

WhatsApp Channel Join Now
कैंसर का इलाज सस्ता होगा : डा. मनीष विश्वकर्मा


देवरिया, 23 जुलाई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार (थ्री) का आम बजट पेश होने पर मंगलवार को लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी। डा. मनीष विश्वकर्मा ने कहा कि मेडिकल में कैंसर से जुड़ी बीमारियों में इस्तेमाल होने वाली दवाएं, उपकरणों पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई हैं। इससे कैंसर का इलाज सस्ता होगा तथा हेल्थ सेक्टर में आम जनता को काफी राहत मिलेगी।

इसी में अजय नागलिया ने कहा कि 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल, और अन्य अवसरों की सुविधा के लिए पांच योजनाओं और पहलों के लिए व्यवस्था की गई हैं। किसानों और महिलाओं का विशेष ध्यान रखा गया है, निश्चित ही यह एक लाभकारी बजट हैं।

उन्होंने कहा कि इस बजट में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए प्रत्यक्ष कर प्रणाली के संबंध में नए प्राविधानों की घोषणा स्वागत योग्य हैं। इस बजट में गांव, गरीब, किसान, महिला, नौजवान समेत समाज के सभी तबकों के समग्र विकास के संकल्प को मूर्त रूप देने और हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का रोडमैप हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story