मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कैम्पस ड्राइव में 623 अभ्यर्थियों का चयन

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कैम्पस ड्राइव में 623 अभ्यर्थियों का चयन


लखनऊ, 08 अगस्त(हि.स.)। राजकीय आईटीआई में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के दो दिवसीय कैम्पस ड्राइव में 623 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। कार्यक्रम के दौरान, संस्थान के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि इस रोजगार मेले का आयोजन मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया। इस प्रकार के मेलों के माध्यम से संस्थान युवाओं को रोजगार से जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है।

उप प्रधानाचार्य हरीश मिश्रा ने कैम्पस ड्राइव के दौरान अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पहली नौकरी को अवश्य ज्वाइन करना चाहिए और मेहनत एवं लगन से कार्य करना चाहिए, ताकि संस्थान का नाम रोशन हो सके। कैम्पस ड्राइव के बारे में कहा कि पहले दिन अभ्यर्थियों की परीक्षा के दौरान 335 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर चयनित किया गया। दूसरे दिन गुरुवार को साक्षात्कार में कुल 288 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा मासिक वेतन 28 हजार की सीटीसी (कंपनसेशन टु कंपनी) और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story