प्रधानमंत्री आवास योजना काे लेकर तमाम जगहों पर किया गया कैम्पों का आयोजन

कानपुर, 08 अप्रैल (हि.स.)। केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में एक प्रधानमंत्री आवास योजना को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से मंगलवार को नगर निगम द्वारा कैम्पाें का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत योजना से संबंधित सवालों के जवाब भी दिये गये और नए आवेदन पत्र भी प्राप्त किये गए। साथ ही लोगों को योजना के प्रति जागरूक भी किया गया।
केंद्र सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना का सभी को लाभ दिलाने के उद्देश्य से नगर आयुक्त सुधीर कुमार के निर्देशन पर शहर के तमाम इलाकों में नवीन आवेदन पत्रों की प्राप्ति एवं लोगों को योजना के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से चाचा नेहरू अस्पताल कोपरगंज, माधुर वैश्य धर्मशाला रायपुरवा, सुतरखाना रैन बसेरा, विष्णुपुरी पुराना कानपुर, बजरिया थाना बकरमंडी में कैम्प का आयोजन किया गया।
नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार पीएम आवास योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने का उद्देश्य है ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ उठा सके। इसके लिए शहर के तमाम इलाकों में कैम्पों का आयोजन किया गया है। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने पहुंच कर योजना के विषय में जानकारी ली।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप