बागपत में निर्विवाद विरासत खतौनी दर्ज करने का अभियान शुरू

WhatsApp Channel Join Now
बागपत में निर्विवाद विरासत खतौनी दर्ज करने का अभियान शुरू


बागपत, 17 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर बागपत जिले में निर्विवाद विरासत खतौनी दर्ज करने का अभियान शुरू हुआ। जिलाधिकारी जितेन्द्र ने चौहल्दा गांव से अभियान की शुरूआत करते हुए गांव में चौपाल लगाकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। उन्हाेंने कहा कि निर्विवाद विरासत खतौनी दर्ज करने के लिये विशेष अभियान 16 अगस्त से किया जा चुका है और 16 अक्टूबर तक चलाया जायेगा।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप ने शनिवार को अभियान की शुरुआत कर खतौनी रजिस्टर का सत्यापन किया। उन्होंने कहा कि जिनकी विरासत खतौनी में दर्ज नहीं हुई हैं, उनके नाम दर्ज कर खतौनी में त्रुटियों उनका शुद्धिकरण व मृतक के परिजनों के विरासत के आधार पर खतौनी में नाम दर्ज आवश्य होने चाहिए। संबंधित लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार, तहसीलदार संबंधित एसडीएम आदि गांव में पहुंचकर खतौनी पढ़ेंगे और जो कमियां दिखाई देगी, उसका तत्काल निस्तारण करेंगे। निर्विवाद स्थिति में मृतक के परिजन का नाम खतौनी में 15 दिन के अंदर दर्ज हो जाना चाहिए। इस अवसर पर एसडीएम बागपत अविनाश त्रिपाठी, तहसीलदार अनिता, लेखपाल सुंदरलाल उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story