मेरठ में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ चलाया अभियान

WhatsApp Channel Join Now
मेरठ में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ चलाया अभियान


मेरठ, 06 नवम्बर (हि.स.)। त्योहारों पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने मेरठ में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान आलू और रिफाइंड से बनाए जा रहा मावा पकड़ा। इनके सैंपल की जांच के लिए भेजकर मावे को नष्ट कराया गया।

परतापुर थाना क्षेत्र के सोलाना गांव में खाद्य सुरक्षा प्रशासन को आलू और रिफाइंड से मावा बनाए जाने की सूचना मिल रही थी। सोमवार की सुबह मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवकुमार मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने गांव में हसरत के मकान पर छापेमारी की। इस दौरान वहां से भारी मात्रा में मिलावटी मावा बरामद किया गया। इस मावे के नमूने भरकर जांच के लिए भेज दिए गए और मिलावटी मावे की आशंका पर उसे नष्ट करा दिया गया। इसके बाद दिन में टीम ने बागपत रोड स्थित श्याम स्वीट्स से बर्फी का सैंपल भरकर जांच के लिए भेजा। सरधना के उस्मान मिष्ठान भंडार से बर्फी, मोहिउद्दीनपुर में मिठाई की दुकान से बर्फी, अक्षय डेरी सोफीपुर से मिश्रित दूध, गौतम रबड़ी वाला मवाना से बर्फी एवं पनीर, भगत जी स्वीट हाउस सकौती से दूध की बर्फी, कृष्णा स्वीट्स जेल चुंगी किला रोड से बेसन का लड्डू, गुप्ता स्वीट्स जेल चुंगी किला रोड से छेना रसगुल्ला, सतवीर हलवाई सोफीपुर से बेसन का लड्डू, वकालत पुत्र वहाब निवासी ग्राम सोलाना से मावा, रिफाइंड, सोयाबीन आयल के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों को देखते हुए छापेमारी लगातार जारी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story