हिंदू सम्मेलन में भेदभाव मिटाकर एकजुट होने का आह्वान
जौनपुर ,28 दिसंबर (हि.स.)। यूपी के जौनपुर स्थित नगर पालिका टाउन हॉल मैदान में रविवार को एक विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज में भेदभाव को समाप्त करना और संस्कृति, संस्कार तथा धर्म के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। सम्मेलन का शुभारंभ वंदे मातरम गीत के साथ हुआ।
मुख्य अतिथि राजीव त्रिपाठी ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने अपने संबोधन में हिंदू समाज से भेदभाव मिटाकर एकजुट होने का आह्वान किया। त्रिपाठी ने 'कृषमाता भूमि पुत्रोहम पृथिव्या' और 'अयं निजः परो वेति गणना लघुचेतसाम, उदारचरितानां तु वसुधैव कुटुम्बकम्' के महत्व को समझाया।
संत समाज के प्रतिनिधि रामकृष्ण बाबा ने हिंदू परिवारों को अपने धर्म संस्कारों के प्रति सजग और दृढ़ रहने की आवश्यकता पर बल दिया। मातृ शक्ति की प्रतिनिधि वंदना सरकार ने एकजुट होकर कार्य करने का संदेश दिया।
वंचित समाज के प्रतिनिधि चंद्रशेखर सोनकर ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग की और कहा कि इससे ही देश वास्तव में धर्मनिरपेक्ष बन पाएगा। कार्यक्रम में भंडारी अहियापुर, जीत पट्टी, ख्वाजा की टोला, उर्दू बाजार, ईसापुर सहित विभिन्न क्षेत्रों से हिंदू समाज के लोग सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम का संचालन अनुजा निगम ने किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रमेश सोनी, राजू जायसवाल, अवधेश, अमित निगम और सुरेंद्र मौर्य सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

