होली मिलन समारोह में सांसद हेमा मालिनी सहित कैबिनेट मंत्री पहुंचे, दी शुभकामनाएं

होली मिलन समारोह में सांसद हेमा मालिनी सहित कैबिनेट मंत्री पहुंचे, दी शुभकामनाएं
WhatsApp Channel Join Now
होली मिलन समारोह में सांसद हेमा मालिनी सहित कैबिनेट मंत्री पहुंचे, दी शुभकामनाएं


मथुरा, 26 मार्च (हि.स.)। होली के अवसर पर नववर्ष मेला समिति द्वारा भगतसिंह पार्क में मंगलवार को आयोजित सार्वजनिक होली मिलन समारोह में स्टॉल लगाए गए।

समिति पदाधिकारियों ने सांसद हेमा मालिनी, राज्यसभा सांसद तेजवीर सिंह, कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रीकांत शर्मा, राजेश चौधरी, पूरन प्रकाश, एमएलसी ठा. ओमप्रकाश सिंह, देवेंद्र शर्मा अध्यक्ष राज्य बाल व अधिकार संरक्षण आयोग उत्तर प्रदेश, विनोद अग्रवाल महापौर, मथुरा- वृंदावन नगर निगम, लकी कमल सदस्य, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग, रविकांत गर्ग, घनश्याम लोधी अध्यक्ष भाजपा मथुरा महानगर आदि सहित सभी आगुंतक जनप्रतिनिधियों और गणमान्य व्यक्तियों को पटका पहनाकर, चंदन तिलक लगाया और सौंफ मिश्री भेंट कर स्वागत करते हुए होली की शुभकामनाएं दीं।

होली मिलन के इस शुभ अवसर पर समिति पदाधिकारियों द्वारा विशाल नववर्ष मेला के निमंत्रण पत्रक का विमोचन किया गया। सभी आगंतुकों को नववर्ष मेला का निमंत्रण पत्रक देकर मेला में सपरिवार सहभागिता कर सफल बनाने का आग्रह किया गया।

इस अवसर पर समिति महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव, राजीव कृष्ण अग्रवाल, आचार्य ब्रजेन्द्र नागर, प्रदीप अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, सुभाष सैनी, अजय शर्मा, गंगाधर अरोड़ा, मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा, रामदास चतुर्वेदी, हरवीर सिंह, समीर बंसल, वृषभान गोस्वामी, अंशुल गोस्वामी, नयन शर्मा, रूपेश चौधरी, राजेंद्र सिंह होरा आदि समिति पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/मोहित

Share this story