मंत्री सुरेश खन्ना को सोमवार को मुरादाबाद दौरा

मंत्री सुरेश खन्ना को सोमवार को मुरादाबाद दौरा
WhatsApp Channel Join Now
मंत्री सुरेश खन्ना को सोमवार को मुरादाबाद दौरा










मुरादाबाद, 10 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना 11 दिसम्बर सोमवार को मुरादाबाद में रहेंगे। खन्ना सोमवार सुबह लखनऊ रेलवे स्टेशन से ट्रेन द्वारा चलकर पूर्वाह्न 10:47 बजे मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। यहां से सर्किट हाउस मुरादाबाद आएंगे। सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से मिलेंगे। विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद सुरेश कुमार खन्ना मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र स्थित तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय मुरादाबाद में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। अपराह्न 2:10 बजे डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story