महंत सुरेश दास को देखने मेदांता अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री योगी

महंत सुरेश दास को देखने मेदांता अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री योगी
WhatsApp Channel Join Now
महंत सुरेश दास को देखने मेदांता अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री योगी


लखनऊ, 02 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मेदांता अस्पताल पहुंचकर वहां पर भर्ती दिगम्बर अखाड़ा के महंत सुरेश दास से मिलकर उनका कुशल क्षेम जाना।मुख्यमंत्री ने लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल के चिकित्सकों से महंत सुरेश दास के स्वास्थ्य के विषय में जानकारी भी ली।

महंत सुरेश दास विगत एक सप्ताह से मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं। यहां उनका इलाज चल रहा है। महंत सुरेश दास साकेतवासी महंत रामचन्द्र परमहंस के शिष्य हैं। श्रीराम मंदिर आन्दोलन में दिगम्बर अखाड़े की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। 1990 की कारसेवा के दौरान दिगम्बर अखाड़ा आन्दोलन का केन्द्र था। दिगम्बर अखाड़े से गुजरने वाली सड़क पर ही पुलिस ने रामभक्तों पर गोलियां चलाई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story