प्राण प्रतिष्ठा: प्रभुु की कृपा से सभी चीजें व्यवस्थित हो गईं: डीजी प्रशांत कुमार
लखनऊ, 22 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि स्थित नवनिर्मित मंदिर में सोमवार को श्रीरामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हो गया है। इसको लेकर उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजी) कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार का बयान आया है।
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मौजूद डीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि हम लोगों ने पहले से ही बता रखा था कि सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। प्रभु की कृपा है जो सभी चीजें व्यवस्थित हो गई है। अब धीरे-धीरे सभी श्रद्धालु दर्शन का लाभ ले रहे हैं और खुशी-खुशी अपने घर को लौट रहे है।
उन्होंने आगे कहा कि ये हमारे लिए बड़ा मौका था। चुनौती के साथ हमने नया अनुभव भी प्राप्त किया, जिसका हम आगे महाकुंभ में प्रयोग करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।