त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव में ग्राम प्रधान निर्वाचित घोषित
मीरजापुर, 08 अगस्त (हि.स.)। कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के बाद गुरुवार को जनपद के चार ब्लाकों में मतगणना हुई। विकास खंड लालगंज के तुर्कहा में साजन, राजगढ़ के जमुआर में राजकुमार सिंह, मझवां के व्यासपुर में विन्दो कुमार एवं विकास खंड जमालपुर के गोरखी में संध्या को ग्राम प्रधान पद के लिए निर्वाचित घोषित किया गया। कुल 68.60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
लालगंज ब्लाक के तुर्कहा ग्रामसभा में प्रधान पद पर साजन को निर्वाचित घोषित किया गया। साजन को 476 मत पाकर विजयी हुए। इनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राम लखन को 447 और सुरेंद्र पांडेय को 356 मत मिले। जबकि 24 मत अवैध घोषित किए गए। आरओ जिला सेवायोजन अधिकारी व एआरओ राजीव सिंह ने प्रमाण पत्र दिया। राजगढ़ ब्लाक के जमुहार गांव के उपचुनाव में गांव के पूर्व बीडीसी राजकुमार सिंह को 1203 मत मिले। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सदाफल सिंह को 765 मत मिले। वहीं 48 मत अवैध घोषित किए गए। आरओ व डिप्टी आरएमओ संजय सिंह, उप जिलाधिकारी मड़िहान युगान्तर त्रिपाठी, बीडीओ राजगढ़ वीरेंद्र प्रताप वर्मा ने प्रमाण पत्र दिया।
विकास खंड जमालपुर के गोरखी ग्रामसभा में संध्या 396 मत पाकर विजयी हुई। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मंजू देवी को 106 मतों से पराजित किया। मंजू देवी को 290 मत, रमाशंकर को 200 मत और राजीव कुमार को 40 मत मिले। जबकि आठ मत अवैध घोषित हुआ। निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सोनकर ने उपचुनाव में निर्वाचित संध्या देवी को प्रमाण पत्र प्रदान किया। वहीं मझवां के व्यासपुर ग्रामसभा में ग्राम प्रधान पद पर विंदो कुमार 708 मत पाकर निर्वाचित हुए। निकटतम प्रतिद्वंद्वी दिलीप कुमार को 468 मत से संतोष करना पड़ा। वहीं 23 मत अवैध घोषित किया गया। निर्वाचन अधिकारी सुविज्ञ सिंह ने प्रत्याशी को प्रमाण पत्र दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / Mohit Verma
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।